Sony Portable Party Speaker: पार्टी में सबको नाचने पर मजबूर कर देगा ये स्पीकर, 25 घंटे चलेगा, यहां देखें खासियत

0

अगर आप स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सोनी का नया स्पीकर आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। सोनी ने नए SRS XV500 Portable Party Speaker को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि स्पीकर शानदार साउंड, बिल्ट-इन लाइटिंग और दमदार बैटरी लाइफ के साथ आता है। इस स्पीकर में माइक को भी जोड़ सकते है।

इतनी है स्पीकर की कीमत

सोनी के SRS XV500 Portable Party स्पीकर की कीमत 31,990 रुपये है। इसे सोनी रिटेल स्टोर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और https://shopatsc.com/products/srs-xv500-bce12 से खरीद सकते है।

सोनी के नए स्पीकर की खासियत

Sony SRS XV500 में दो एक्स बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट्स, क्लियर वोकल्स और एक्सपेंडेड साउंड फील्ड के लिए दो ट्वीटर दिए गए हैं। स्पीकर नॉन सर्कुलर डायाफ्राम है। इसे वर्टिकली और हॉरिजॉन्टली तरीके से रख सकते हैं।

सोनी का नया स्पीकर डुअल इनपुट विकल्प के साथ आता है। जिसका इस्तेमाल करके गिटार और माइक को जोड़ सकते है। यह स्पीकर एम्बिएंट लाइट फीचर को सपोर्ट करता है। जिसे मोबाइल एप से कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है। इसमें मोड, सेटिंग्स और लाइटिंग को कंट्रोल करने के लिए टच पैनल है।

कंपनी का दावा है कि स्पीकर एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक बिना रुके चलता है। 10 मिनट की क्वीक चार्ज के साथ 2.5 घंटे का प्लेबैक पा सकते हैं।

सोनी के नए स्पीकर में स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IPX4 सर्टिफाइड बॉडी है। यह यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इससे स्मार्टफोन भी चार्ज किया जा सकता है। वहीं, ब्लूटूथ तकनीक के साथ 100 वायरलेस स्पीकर तक कनेक्ट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here