सोनी ने हाल ही में अपना नया व्लॉग कैमरा ZV-1F पेश किया है। यह व्लॉगिंग कैमरा कॉम्पैक्ट डिजाइन, आसानी से इस्तेमाल करने वाले फंक्शन्स, एडवांस्ड कनेक्टिविटी और इको फ्रेंडली फीचर्स के साथ आता है। नए व्लॉगर्स और क्रिएटर्स जो स्टिल और वीडियोज कैप्चर करना चाहते हैं, यह कैमरा ऐसे लोगों के लिए खासतौर से बनाया है। ZV-1F सभी सोनी सेंटर और ऑथोराइज्ड डीलर्स, ई-कॉमर्स साइट्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। भारत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।
व्लॉगिंग फोकस कैमरा के साथ सोनी के इस कैमरा में आई-ट्रैकिंग ऑटोफोकस पर अच्छा काम किया गया है। कैमरा में एकदम सटीक स्किन टोन को कैप्चर करने का भी फीचर है। इसका मतलब है कि कैमरा से एकदम नेचुरल लुक निकलकर आती है। इसके ऑटो-एक्सपोजर में नया मोड दिया गया है, जिसका नाम फेस प्रायोरिटी AE है। यह स्मूद पिक्चर्स कैप्चर करने में मदद करता है। ZV-1F में नया वाइड एंगल फिक्स्ड प्राइम 7.6mm का लेंस है जो 20mm के फुल-फ्रेम की तरह आउटपुट देता है।
वाइड-एंगल की मदद से व्लॉग करते समय ज्यादा बैकग्राउंड और ज्यादा लोगों को शॉट में लिए जा सकते हैं। इसमें 5x डिजिटल जूम भी मिलता है। कैमरा के टॉप में 2 बटन्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप क्रिएटिव वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें शूटिंग स्पीड को 5x तक स्लो और 60x तक फास्ट किया जा सकता है। दूसरा बटन बैकग्राउंड डिफोकस इनेबल करता है जो बैकग्राउंड को ब्लर कर के सिनेमैटिक लुक देता है।
Sony ZV-1F बिल्ड क्वालिटी
Sony ZV-1F काफी छोटा और लाइटवेट है। यह जैकेट की पॉकेट में आसानी से आ सकता है। पूरा पैकेज काफी इजी टू हैंडल लगता है। अगर आप अधिकतर फील्ड पर रहते हैं या व्लॉगिंग के लिए यहां-वहां ट्रैवल करते रहते हैं तो इसे लेकर घूमना बिल्कुल भी मुसीबत नहीं लगने वाला है। इसका प्लास्टिक अच्छी क्वालिटी है और कैमरा स्टर्डी है। हाथ में हैंडल करने पर कहीं से भी यह सस्ता कैमरा वाली लुक नहीं देता है। हां, गिर जाने पर यह किसी प्रोटेक्शन की गारंटी भी नहीं देता है और इस मामले में सोनी ने इसे कीमत में बेहतर काम भी किया है।