Sunday Box Office: ‘स्‍त्री 2’ का भौकाल! 39वें दिन ‘जवान’ से भी दोगुनी हुई कमाई, ‘युध्रा’ पहले वीकेंड में पस्‍त

0

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर नई इबारत लिखने की तैयारी में है। इस हॉरर-कॉमेडी को रिलीज हुए 39 दिन बीत चुके हैं और यह अभी भी किसी नई रिलीज से बेहतर कमाई कर रही है। बल्‍क‍ि बीते शुक्रवार को ही रिलीज सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की ‘युध्रा’ के मुकाबले इसने रविवार को दोगुनी कमाई की है। इतना ही नहीं, यह शाहरुख खान की ‘जवान’ को कड़ी टक्‍कर दे रही है। 39वें दिन इसने ‘जवान’ की तुलना में भी दोगुना कारोबार किया है।

शाहरुख खान की ‘जवान’ इस वक्‍त देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म है। बीते साल सितंबर में रिलीज इस फिल्‍म ने 640.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। अमर कौश‍िक के डायरेक्‍शन में बनी ‘स्‍त्री 2’ जिस रफ्तार से अभी भी कमाई कर रही है, यह इस रिकॉर्ड को तोड़ नई इबारत लिख सकती है। इस फिल्‍म ने 39 दिनों में घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 577.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

‘स्‍त्री 2’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 39

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्‍त्री 2’ ने अपने छठे रविवार को देश में 4.85 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 39वें दिन 2.09 करोड़ रुपये कमाए थे। दिलचस्‍प यह भी है कि ‘जवान’ हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी। जबकि ‘स्‍त्री 2’ के साथ ऐसा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here