Supreme Court में बढ़ेगी महिला जजों की संख्या! कॉलेजियम ने 3 महिला न्यायाधीशों के नाम पर लगाई मुहर

0

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों के लिए नौ नामों की सिफारिश सरकार से की है। इसमें तीन महिला जज हैं। कॉलेजियम ने जिन तीन महिला न्यायाशीधों के नाम पर अपनी मुहर लगाई है उनके नाम-कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस बीवी नगराथा, तेलंगाना हाई कोर्ट की जस्टिस हीमा कोहली और गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस बेला त्रिवेदी हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अगुवाई प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण करते हैं। कॉलेजियम की सिफारिश के बाद इन नामों पर अंतिम फैसला अब सरकार को लेना है। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब कॉलेजिमय ने तीन महिला न्यायाधीशों का नाम नियुक्ति के लिए आगे बढ़ाया है। कॉलेजियम ने यह सिफारिश करीब 22 महीने के गतिरोध के बाद की है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here