आईपीएल 2021 के लिहाज से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Tournament 2021) खिलाड़ियों और सभी 8 टीमों के लिए बेहद अहम हैं. इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों की अकसर आईपीएल में चांदी होती है. यही वजह है कि सैयद मुश्ताक में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते दिखाई देते हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में केदार जाधव और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी टीम भी लगातार मैच गंवा रही हैं. सोमवार को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र की मजबूत टीम हिमाचल प्रदेश से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन बना सकी. अनुभवी केदार जाधव (Kedar Jadhav) 22 गेंदों में 16 रन ही बना सके और उनका स्ट्राइक रेट महज 72.73 रहा. हिमाचल प्रदेश ने ये लक्ष्य 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऋषि धवन ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली.
यूपी भी कर्नाटक से हारा
बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में यूपी को भी कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा. यूपी की ओर से खेल रहे सुरेश रैना 5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. यूपी ने 20 ओवर में 132 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक ने लक्ष्य 3 गेंद पहले 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस गोपाल ने 28 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बता दें यूपी की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच गंवाए हैं. वहीं महाराष्ट्र भी 5 में से 1 ही मैच जीता है.
Syed Mushtaq Ali Tournament 2021: इशान किशन ने सुपरओवर में दिलाई टीम को जीत, रोमांचक मुकाबले में हारा हैदराबाद पंजाब ने त्रिपुरा को हराया, मनदीप शतक से चूके
बेंगलुरू में ही खेले गए एक अन्य मैच में पंजाब ने त्रिपुरा पर 22 रनों से जीत हासिल की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए, कप्तान मनदीप सिंह ने 66 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी खेली. गुरकीरत मान ने भी 63 रन बनाए. जवाब में त्रिपुरा की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. मिलिंद कुमार ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली.