T20 वर्ल्ड कप का सट्टा खेलने वाले 18 व्यक्तियों को धारा 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी

0

कोतवाली पुलिस ने T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सट्टा खेलने वाले 18 व्यक्तियों को धारा 160 सीआरपीसी के नोटिस जारी किया है। यह प्रकरण कोतवाली के अपराध क्रमांक 490/22 में में दर्ज है। ज्ञात हो कि कोतवाली पुलिस ने 9 नवंबर की रात्रि बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला स्थित एक घर में छापा मारकर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सट्टा खिला रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। मौके से कोतवाली पुलिस ने लैपटॉप मोबाइल पेन ड्राइव सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा नगदी 2500 जप्त किये थे और इस मामले में नितिन ब्रम्हे वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर बालाघाट और आशीष उर्फ हैपी सोमानी को गिरफ्तार किए थे। जिन्होंने पूछताछ में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इस सट्टा में अन्य व्यक्तियों के द्वारा बड़ी संख्या में रुपए लगाकर सट्टा खेलने के संबंध में बताए थे। कोतवाली पुलिस ने 13 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप का सट्टा खेलने वालों को अपना पक्ष रखने के लिए धारा 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है। जिनमें विक्की चंदानी, पंकज कारडा, अमित उर्फ झुमरू आहूजा, आकाश , प्रतीक तिवारी उर्फ मिंटू महाराज ,विनय यादव, विक्रांत परिहार, अंकित परिहार, अलमास पटेल, नवीन नरसिंधानी, दिलीप सोलंकी, निखिल, युगल किशोर लिल्हारे, शिवेश चौरसिया, अजय उर्फ अज्जू चौरसिया, अनीश खान, सुशील खटवानी, गुलशन खटवानी के नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here