T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच पर नरसंहार की धमकी, ‘लोन वूल्फ’ आतंकी अटैक का खतरा

0

टी-20 विश्व कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर होगी। ऐसे में इस मैच पर आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। आइजनहावर पार्क स्टेडियम मैनहट्टन से लगभग 25 मील पूर्व में स्थित है, जहां 3 जून से 12 जून तक विश्व कप के आठ मैच होने हैं, जिसमें हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है। गवर्नर कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि वे इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि उनकी जानकारी के अनुसार अभी तक उन्हें इस संदर्भ में भी कोई भी पुष्ट सबूत नहीं मिल सका है।

लोन वूल्फ अटैक की धमकी

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ISIS-K ग्रुप ने धमकी भरा वीडियो जारी कर अपने हमलावरों से भारत-पाकिस्तान मैच पर ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) करने को कहा है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है। इस बीच न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने संकेत दिया कि उनका प्रशासन विश्व कप के मुकाबलों को बिना किसी परेशानी के आसानी से चलाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

ICC ने कमर कस ली
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों को कथित धमकी के सपोर्ट में अभी तक कोई पुष्ट सबूत नहीं मिला है, लेकिन आईसीसी ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थल सहित पूरे टूर्नामेंट में सुरक्षा मजबूत होगी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘कार्यक्रम में सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। हम अपने मेजबान देशों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं।’

न्यूयॉर्क में चार मैच खेलेगा भारत

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में चार मैच खेलने हैं, जिसमें पहला कनाडा के खिलाफ (5 जून) फिर पाकिस्तान के साथ, उसके बाद 12 जून को अमेरिका के साथ टक्कर होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को बांग्लादेश के खिलाफ यहां एक अभ्यास मैच भी खेलना है। भारत मंगलवार को अमेरिका पहुंच चुका है और उसने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है हालांकि कुछ समय की छुट्टी मिलने के बाद भी विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here