T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की 5 सबसे बड़ी जीत, भारत की ऐतिहासिक जीत भी है शामिल

0

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस और ओमान के बीच खेला गया था। इस मैच में पूरी तरह से अंग्रेजों का दबदबा देखने को मिला। पहले उन्होंने ओमान को 47 रन पर ऑल आउट किया। फिर उसके बाद 3.1 ओवर में उन्होंने टारगेट भी चेज कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई। आइये ऐसे में नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंदों के लिहाज से 5 सबसे बड़ी जीत पर।

इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 101 गेंद रहते जीत हासिल की। यह वर्ल्ड कप इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 90 गेंद रहते जीत हासिल की थी। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बॉल्स के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ 86 गेंद रहते जीत दर्ज की थी। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की गेंदों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 72 रन पर ऑल आउट किया था। इसके बाद उन्होंने 74 रन का टारगेट 5.4 ओवर में चेज कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here