टीम इंडिया की जीत के जश्न में गुरुवार को मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजयी परेड निकाली गई। सड़कों पर ही नहीं बल्कि एक शख्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। भारत की विजयी क्रिकेट टीम 4 जुलाई को टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वापस आई थी और मुंबई पहुंचने से पहले, उन्होंने अपने दिना का पहला हाफ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उनके साथ नाश्ता करने में बिताया। शाम 5 बजे शुरू होने वाली खुली बस परेड थोड़ी देर से शुरू हुई। लेकिन जब एक बार शुरू हुई तो वो मंजर देखने वाला था। लाखों की संख्या में लोग नए विश्व चैंपियन के स्वागत के लिए जमा हुए।
खिलाड़ी खुशी, प्यार और प्रशंसा के हर पल का मजा ले रहे थे। तभी विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य लोगों ने एक आदमी को पेड़ पर बैठकर तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा। कोहली ने सबसे पहले उस आदमी को देखा और तुरंत रोहित शर्मा को बताया। भारतीय कप्ता ने तुरंत उस आदमी को नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन वो नहीं उतरा। यह देखकर कोहली हंसने लगे। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पेड़ पर चढ़ने वाले शख्स के अलावा, रोड शो में शामिल एक अन्य व्यक्ति रो रहा था। क्योंकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी कोहली को नहीं देख पाएय़ भीड़ का इतना बड़ा जमावड़ा देखकर कोहली और रोहित पूरी तरह से अभिभूत थे, जो बस में और बाद में स्टेडियम में उनके हाव-भाव से साफ पता चल रहा था।
कोहली और रोहित ने वर्ल्ड कप जीतते ही लिया संन्यास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने बारबाडोस में ही वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। दोनों दिग्गजों के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी टी20 से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजरें अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी।