The Diplomat Box Office: जॉन अब्राहम की फिल्म ने लगाई छलांग, ‘छावा’ से टक्कर के बावजूद दूसरे दिन की इतनी कमाई

0

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज होते ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। होली के दिन रिलीज हुई इस पॉलिटिकल-थ्रिलर ने पहले ही दिन अपनी कमाई से चौंका दिया था। इसने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। रिलीज से पहले ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर कोई खास बज़ नहीं था, और ना ही इसे बढ़ा-चढ़ाकर प्रमोट किया गया। इस हिसाब से देखा जाए, तो इसने बढ़िया ओपनिंग की, और दूसरे दिन भी कमाल दिखा दिया।

‘द डिप्लोमैट’ को दूसरे दिन सुबह के शोज में 7.08% दर्शक मिले, लेकिन शाम और रात के शोज में यह आंकड़ा बढ़कर 27.65% पहुंच गया। वहीं दोपहर के शोज में 18.52% सीटें ही फुल रहीं। शिवम नायर के निर्देशन में बनी ‘द डिप्लोमेट’ का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की तारीफ हो रही है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी मूवी के साथ-साथ इसमें जॉन अब्राहम की भी तारीफ की थी।

‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि पहले दिन 4 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह फिल्म ने दो दिन में 8.5 करोड़ कमा लिए हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह पहले वीकेंड पर 10 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here