THE HUNDRED: 100 बॉल क्रिकेट का नया दौर शुरू, टूर्नामेंट के पहले मैच में सैम बिलिंग्स चमके

0

टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के बाद अब क्रिकेट के एक नए प्रारूप का आगाज हो गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) की गुरुवार को शुरुआत हो गई। दोनों पारियों में 100-100 बॉल वाले इस फॉर्मेट के पहले दिन पुरुष और महिला क्रिकेट का एक-एक मैच खेला गया। दोनों ही वर्ग में ओवल इंविंसिबल्स (Oval Invincibles) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) को शिकस्त दी। पुरुषों के द हंड्रेड मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने धुआंधार पारी खेली। महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 21 अगस्त को होगा,। इसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खेलते नजर आएंगे।

द हंड्रेड (पुरुष) – पहले मैच का नतीजा – बिलिंग्स का धमाल

पुरुषों के टूर्नामेंट के पहले मैच में ओवल के मैदान पर मेजबान टीम ओवल इंविंसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 8 विकेट पर 145 रन बनाए। उनकी तरफ से उनके कप्तान व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 30 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। जवाब देने उतरी दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर की अगुवाई वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 100 गेंदों में 7 विकेट पर सिर्फ 136 रन बना सकी और 9 रन से मैच गंवा दिया। जिसमें वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। इस दौरान सैम करन और नाथन साउटर ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here