Trending stocks: अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो समेत ये शेयर आज मचा रहे धमाल

0

शेयर बाजार उधल-पुथल से भरा बाजार है। कभी कोई चढ़ता है तो कोई गिरता है। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुरुआती नुकसान से उबरने में सफल रहे है और सुबह के कारोबारी सत्र में कुछ अच्छे संकेत देखने को मिल रहा है। निफ्टी इंडेक्स 18,550 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि आईटी शेयरों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही है। सुबह 11:28 बजे तक, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 52.47 अंक या 0.13% बढ़कर 62,674.71 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 23.25 अंक या 0.16% बढ़कर 18,558.65 पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में, एसएंडपी बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.42% बढ़ा, जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.81% बढ़ा।

निवेशकों को आज इन ट्रेंडिंग स्टॉक पर ननजर रखनी चाहिए।

अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals): अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 1 जून को ट्रेडिंग के शुरुआत में ही अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में 4% की तेजी देखने को मिली है । कंपनी के ग्रोथ का नतीजा शेयरों पर देखने को मिला है। मार्च तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन का असर शेयरों पर दिख रहा है। Apollo Hospitals के एमडी सुनीता रेड्डी (Suneeta Reddy) ने कहा है कि उनकी कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 के अंत तक अपने अस्पताल व्यवसाय के लिए 70% का बेड ऑक्यूपेंसी स्तर हासिल करना है। चौथी तिमाही में बेड ऑक्यूपेंसी लेवल 64% रहा। जिसका लगातार विस्तार किया जा रहा है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto): बजाज ऑटो के शेयर में करीब 2% की तेजी आज के शुरुआत बाजार में देखने को मिली है। कंपनी के नतीजों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है। बजाज ऑटो के सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मई 2023 में इसके सेल में 29% की तेजी आई और ये 3,55,148 यूनिट पर पहुंच गया। जबकि मई 2022 में ये सेल 2,75,868 यूनिट था। डोमेस्टिक सेल में आई इस ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 1,12,308 इकाइयों की तुलना में 103% बढ़कर 2,28,401 यूनिट पर पहुंच गया।

Laurus Labs:
 Laurus के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली है। 1 जून को कंपनी के शेयर प्राइस में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एडवांस सेल और जीन थेरेपी कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है। लौरस लैब्स ने 80 करोड़ रुपये की नकद राशि के लिए इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी प्राइवेट लिमिटेड (lmmunoACT) में अतिरिक्त 7.24% हिस्सेदारी खरीदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here