यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक चौंकाने वाली बात बताई है। उन्होंने हाल ही में गोवा में मौत के करीब होने का अनुभव किया जब वो और उनकी गर्लफ्रेंड स्विमिंग के लिए गए। अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर घटना शेयर करते हुए, रणवीर ने बताया कि वे लगभग डूब गए थे और उन्हें एक आईपीएस ऑफिसर और उनकी आईआरएस पत्नी ने बचाया। पॉडकास्ट होस्ट ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैरने गए। दोनों पानी की धारा में बह गए। बता दें कि रणवीर टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक उनका चेहरा नहीं दिखाया है।
उन्होंने लिखा, ‘गोवा की ओर से आप सभी को मेरी क्रिसमस। यह मेरे जीवन का सबसे अजीब क्रिसमस रहा है। हम अब बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन कल शाम 6:00 बजे, मुझे और मेरी गर्लफ्रेंड को बड़ी स्थिति से बचाना पड़ा। हम दोनों को खुले समंदर में तैरना पसंद है। मैं यह तब से कर रहा हूं जब मैं बच्चा था। लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए। ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है लेकिन मैं कभी किसी के साथ नहीं रहा।’
रणवीर अल्लाहबादिया डूबने से बचे
उन्होंने आगे लिखा, ‘अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ बाहर निकालना बहुत कठिन है। 5-10 मिनट के संघर्ष के बाद, हमने मदद के लिए पुकारा और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया। हम दोनों अच्छे स्विमर हैं लेकिन प्रकृति का प्रकोप ऐसा है कि यह किसी बिंदु पर आपकी सीमाओं को टेस्ट करेगा।’
IPS कपल ने बचाया
फिर उन्होंने आगे कहा, ‘लहरों में डुबकी लगाते ही हम दोनों गिर गए। अगली बात जो हमें पता चली वह यह थी कि हम दोनों पानी में बह रहे थे। मुश्किल के दौरान एक समय ऐसा आया जब मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और डूबने लगा। तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया।’ रणवीर की पोस्ट में उनके बचावकर्ता आईपीएस अधिकारी और उनके आईआरएस अधिकारी की पत्नी का जिक्र था।