ट्विटर (Twitter) एक नए प्राइवेसी टूल्स की टेस्टिंग कर रही है। जिसमें फॉलोअर्स को ब्लॉक किए बिना हटाने का विकल्प मिलेगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक फॉलोअर रिमूव फीचर की टेस्टिंग वेब पर चल रही है। यह आधिकारिक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के सॉफ्ट ब्लॉक प्लानिंग को प्रमाणित करता है। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स अपने प्रोफाइल पेज पर फॉलोअर को हटा सकते हैं।
फॉलोअर को ऐसे हटा पाएंगे
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार फॉलोअर के नाम के आगे मेनू पर क्लिक करना होगा। यहां रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही हट जाएगा। अब सामने वाले को आपका ट्वीट दिखाई नहीं देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी को ब्लॉक करने से अच्छा है। उन्हें ट्वीट देखने और मैसेज भेजने से रोका जाएगा। कंपनी ने नए फीचर के रिमूव फॉलोअर बटन नाम दिया है।
दोबारा फॉलो करना होगा
पहले किसी को अनफॉलो करने के लिए सॉफ्ट ब्लॉक कर सकते थे। तब मैन्युअल तरीके ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता हैं। फॉलोअर्स को ट्वीट्स देखने के लिए फिर फॉलो करना होगा।
सेफ्टी मोड फीचर भी जल्द
वहीं ट्विटर पर जल्द एक सेफ्टी मोड लेकर आने वाला है। जो यूजर्स गलत भाषा में बातचीत करने के दोषी पाए जाते हैं। ऐसे कंपनी उनका अकाउंट सात दिनों के लिए ब्लॉक कर देगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अभद्रता और ट्रोल करने की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए कंपनी नया फीचर लॉन्च करने जा रही है।