U19 World Cup 2024 शेड्यूल का एलान, जानिए कब-कब होंगे भारतीय टीम के मैच

0

 आईसीसी ने अंडर-19 मेंस विश्व कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा। मुकाबले की शुरुआत 19 जनवरी से अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होगी। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा। भारत, बांग्लादेश आयरलैंड और यूएसए ग्रुप में है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगी। दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा। आखिरी ग्रुप मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ है

टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी

U-19 विश्व कप 2024 में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। वर्ल्ड कप तीन चरणों में होगा। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को डायरेक्ट एंट्री मिली है। पांच टीमों का मौका रीजन क्वालिफायर से मिला। इसमें नामीबिया, न्यूजीलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएसएस शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here