UAE के लोगों को भारत की यात्रा के लिए करना पड़ेगा इंतजार, विदेशी उड़ानों पर लगा बैन

0

दुबई
भारत ने विदेशों से आने वाली उड़ानों पर लगी रोक को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार 30 जुलाई को कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया। यह प्रतिबंध 31 जुलाई को खत्म होने वाला था। इस फैसले का असर उन भारतीयों पर पड़ेगा जो विदेशों फंसे हुए हैं और भारत की यात्रा करने की सोच रहे हैं।

24 देशों के साथ एयर बबल समझौता
सर्कुलर में कहा गया है कि यह प्रतिबंध लंबे समय तक नहीं चलेगा और इसे ‘केस-बाय-केस’ या कंट्री-बाय-कंट्री के आधार पर माना जाएगा। इस दौरान कुछ उड़ानों को अनुमति दी गई है। जैसे, अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों के संचालन की अनुमति होगी। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, ब्रिटेन, केन्या, नेपाल, भूटान और फ्रांस सहित 24 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं।

सफर से कतरा रहे यात्री
इससे पहले घरेलू उड़ानों को कोरोना की दूसरी और पहले से ज्यादा संक्रामक लहर के दौरान 65 फीसदी क्षमता पर संचालन की अनुमति दी गई थी। हालांकि अब यात्रियों की क्षमता को बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है लेकिन अब ज्यादातर यात्री सफर करने से कतरा रहे हैं।

कतर ने जारी किए नए नियम
दूसरी ओर कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संबंध में बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक कतर में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके या कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके यात्रियों को, जिन्होंने इन देशों की यात्रा की है, दो दिनों के लिए होटल क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। दूसरे दिन नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आने के बाद क्वारंटीन को खत्म कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here