वेलेंटाइन डे (Valentine Day) प्यार का जश्न मनाने का दिन है। इसकी शुरुवात 7 फरवरी से हो जाती है जो 14 फरवरी तक चलती हैं। हालांकि यह दिन उन प्रेमी कपल्स को काफी याद आता है जो अपने रिश्ते से खुश नहीं है या अब साथ नहीं रहना चाहते हैं। ऐसे में एक लॉ फर्म एक कॉम्पिटिशन करवा रही है। जिसमें जीतने वाला का मुफ्त तलाक करवाया जाएगा। दरअसल यह प्रतियोगिता क्रॉसविले (Crossville) में पावर्स लॉ फर्म (Powers Law Firm) करवा रही है। फर्म ने फेसबुक पोस्ट पर जानकारी पोस्ट करते हुए लिखा है कि कंपनी तलाक की मांग करने वाले एक व्यक्ति का चयन करेगी। उसे टेनेसी कोर्ट में दाखिल फीस सहित मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। फर्म का कहना है कि कोरोना वायरस के देश आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहा है। टिमोथी सेक्स्टन (Timothy Sexton) लॉ फर्म के पैरालीगल ने सीएनएन को बताया, ‘वेलेंटाइन डे कुछ लोगों को याद दिलाता है कि वे एक ऐसी शादी में फंसे हैं, जिससे वे बाहर नहीं निकल सकते हैं। या किसी अन्य कारण से परेशान है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग शादी के बाद तलाक लेना चाहते हैं पर इस लिए नहीं लेते क्योंकि यह कानूनी रूप से काफी महंगा है। सेक्स्टन ने कहा कि आमतौर पर डिवोर्स की लागत 1,150 डॉलर से शुरू होती है और हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है।