Virat Kohli: आठ साल बाद तीसरे नंबर पर उतरे, नौसिखिया गेंदबाज ने बच्चे की तरह आउट कर दिया

0

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। आठ साल बाद इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान को एक नौसिखिया गेंदबाज ने सिर्फ नौ गेंद में बच्चों की तरह निपटा दिया। आठवें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट जितने देर भी क्रीज पर रहे असहज ही नजर आए।

तीसरे नहीं चौथे नंबर पर बैटिंग पसंद
ऊपर आपने तीसरे नंबर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड देख ही लिया। टेस्ट इतिहास में अबतक इस पोजिशन पर उन्हें सात बार उतारा गया, जिसमें उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है। आखिरी बार उन्होंने इस पोजिशन पर 2016 में बैटिंग की थी, तब वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ चार रन पर नकी पारी का अंत हो गया था। वही चौथे नंबर पर विराट का बल्ला जमकर बोलता है। इस पोजिशन पर सचिन तेंदुलकर के बाद वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 13492 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद कोहली के नाम 7355 रन हैं। 5081 रन के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम इस नंबर पर तीसरे सबसे ज्यादा नंबर है।

बच्चों की तरह आउट हुए कोहली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का भारत का फैसला गलत साबित हुआ और कीवी तेज गेंदबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। बारिश के चलते मैच रुकने से पहले भारत ने सिर्फ 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अमूमन टेस्ट क्रिकेट में लेग गली में फील्डर सेट नहीं किया जाता, लेकिन कोहली के लिए प्लान बुना गया। उन्हें आउट करने से ठीक एक गेंद पहले ही वहां फील्डर सेट किया गया था। अगली गेंद शॉर्ट फेंकी गई और विराट ने जिसकी उम्मीद बिलकुल भी नहीं की थी। मुस्तैद फिलिप्स ने आगे डाइव लगाकर और शानदार क्लीन कैच लपका। इससे पहले बारिश के कारण कल पहले दिन कोई खेल नहीं हो सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here