इस्टेंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp आज दुनिया के कोने-कोने में फैल चुका है। कंपनी भी अपने ग्राहकों के विस्तार के लिए नए-नए फीचर्स लाॅन्च कर रही है, ताकि ग्राहको को और सुविधा मिल सके एवं उनका मनोरंजन हो सके। ये ऑनलाइन मैसेजिंग एप्प न सिर्फ एक दूसरे से चैट करने के लिए बल्कि पैसे ट्रांसफर के लिए भी उपयोग किया जाता है। व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी अब बड़ी संख्या में लोग पेमेंट को अंजाम दे रहे हैं। एप्प के इस फीचर से तो आप परिचित होंगे, लेकिन व्हाट्सएप्प ने हालही में अपने इस फीचर को और भी ज्यादा क्रिएटिव बना दिया है। अब अगर आप व्हाट्सएप्प के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो बैकग्राउंड के द्वारा इसका कारण भी बता सकते हैं।
जी हां Whatsapp ने पेमेंट में एक नया फीचर जोड़ दिया है। इस नए फीचर के माध्यम से आप आर्टफुल एक्सप्रेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि बर्थडे, हाॅलिडे या फिर किसी भी प्रकार का गिफ्ट और ट्रैवल के लिए पेमेंट को लेकर सामने वाले को आर्टफुल एक्सप्रेशन के माध्यम से उसे कारण भी बता सकते हैं। अगर आप अब तक व्हाट्सएप्प के इस फीचर से अंजान हैं तो ज्यादा सोचने की आवश्यता नहीं है, क्योंकि हम यहां नीचे आपको इसकी पूरी प्राॅसेस बताने जा रहे हैं, जिन्हें फाॅलो करके आप इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप्प का नया वर्जन डाउनलोड करें, और चैट में अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद आप पेमेंट वाले ऑप्शन पर टैप करें और उसमें अमाउंट डालें।
- मोबाइल स्क्रीन पर मौजूद स्टार्स आइकन पर टैप करें और अपने पसंद की बैकग्राउंड को चुनें।
- अब आप यूपीआई पिन डालें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें।
Whatsapp पेमेंट
- Whatsapp पेमेंट करने के लिए अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प को ऑपन करें।
- Whatsapp पर सबसे ऊपर दाएं ओर तीन डाॅट दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
- अब आप पेमेंट पर क्लिक करें और पेमेंट मैथड जोडें।
- आपके सामने बैंक की लिस्ट दिखेगी, जिसमें से आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करना है।
- बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अब अपका नंबर वेरिफाई होगा।
- ‘Verify Via SMS’ टैप पर क्लिक करने के बाद फोन में एक कोड आएगा।
- अब आपको अन्य पेमेंट्स एप्प की तरह यूपीआई बनाना है, इसके बाद आपके पेमेंट पेज पर बैंक दिखने लगेगी।
- आपका नंबर व्हाट्सएप्प पर रजिस्टर्ड होने के बाद उस व्यक्ति के चैट को खोलें जिसे पेमेंट करना है।
- चैट बाॅक्स के अटैचमेंट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट आइकाॅन पर टैप करें।
- जितने रूपये भेजने है वह अमाउंट डालें और साथ ही एक नोट भी लिख सकते हैं।
- व्हाट्सएप्प से पेमेंट भेजने के लिए आपको आखिरी में यूपीआई पिन भी डालना होगा।
- जैसे ही पैसे चले जाते हैं उसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।