WhatsApp से Telegram पर जरूर एक्सपोर्ट करें चैट, फोटो, वीडियो, लेकिन भूलकर भी न करें यह गलती

0

WhatsApp vs Telegram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी बड़ी खबर है। WhatsApp (वॉट्सऐप) की प्राइवेसी पॉलिसी के खफा भारी संख्या में यूजर्स Telegram (टेलिग्राम) का रुख कर चुके हैं। ताजा खबर यह है कि अब WhatsApp की पूरी चैट हिस्ट्री के साथ ही फोटो, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को Telegram पर एक्सोपर्ट किया जा सकता है। Telegram ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह सुविधा प्रदान कर दी है। हालांकि आईफोन पर भी इस सुविधा के होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ऐसा करने में अभी यहां इरर मैसेज आ रहा है। कुल मिलाकर अब Telegram पर भी यूजर्स को WhatsApp जैसा अनुभव होगा। Telegram यूजर्स की शिकायत थी कि उनके चैट बॉक्स खाली-खाली लगते हैं। इस फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं लगेगा।

How you can export chats to Telegram (व्हाट्सऐप से टेलिग्राम पर ऐसे इम्बोर्ट करें मल्टीमीडिया):

एंड्रॉइड फोन पर WhatsApp chat खोले। इसके बाद> More > Export Chat पर टैप करें। इसके बाद Share menu में Telegram का चयन करें।

ध्यान दें कि आपको व्यक्तिगत रूप से चैट को एक्सपोर्ट करना होगा। यही बात व्हाट्सएप समूहों पर भी लागू होगी। मैसेज उसी दिन में एक्सपोर्ट होंगे, लेकिन उनमें मूल टाइमस्टैम्प भी शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि आपको अपनी चैट की तारीखों और समय के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। टेलीग्राम पर चैट के सभी सदस्य संदेश देश पाएंगे। अच्छी बात यह भी है कि जब आप व्हाट्सएप से चैट और मीडिया फाइलों को टेलीग्राम में ट्रांसपोर्ट करते हैं तो यह अतिरिक्त स्पेस नहीं लेंगे।

चैट एक्सपोर्ट करते समय बरतें यह सावधानी

व्हाट्सएप से टेलीग्राम पर चैट एक्सपोर्ट करते समय आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप पुराने व्हाट्सएप चैट को सही संपर्क में भेज रहे हैं या नहीं। पूरी चैट एक्सपोर्ट निर्यात प्रक्रिया मैन्युअल है और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि अपने दोस्तों के समूह के साथ पुराने व्हाट्सएप चैट अपने परिवार समूह को भेजें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here