Whatsapp, Facebook, Instagram ठप हुए तो यूज़र्स को Koo App की आई याद, ऐसे ली चुटकी

0

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp, Instagram और Facebook के सोमवार देर रात डाउन हो जाने पर दुनिया भर के कई हिस्सों में लोगों को बड़ी दिक्कतें तो झेलनी पड़ीं, लेकिन इसके बाद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Koo पर यूज़र्स ने मीम्स बनाके हड़कंप मचा दिया | यहां तक कि इंटरनेट की दूसरी दिग्गज कंपनियां भी ‘मीम्स की इस बहती गंगा’ में अपने हाथ धोने में पीछे नहीं रहीं। वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम भी फेसबुक की ही कंपनियां हैं, ऐसे में Koo और Google ने आउटेज को लेकर यूज़र्स ने फेसबुक पर मीम्स के साथ चुटकी ली। यह आउटेज भारतीय समयानुसार रात लगभग 09.00 पर शुरू हुआ। इसके बाद बहुत से यूजर्स ने Koo पर इसपर बात प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ऐसे मीम्स बनने लगे कि Made In India (मेड इन इंडिया) Koo हमेशा चलता है और जब दूसरे प्लेटफॉर्म डाउन हो जाते हैं तो लोगों को Koo की याद आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here