WhatsApp Security Features: व्हाट्सएप ने इन 5 सीक्रेट फीचर का करें इस्तेमाल, कभी हैक नहीं होगा अकाउंट

0

WhatsApp Security Features: फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। आज के समय हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप में यूजर्स को चैटिंग के अलावा, ऑडियो-वीडियो कॉल सहित कई सुविधा मिलती है। वहीं हाल में कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। व्हाट्सएप अपने सिक्योरिटी फीचर में बदलाव कर रही है। जिसका यूजर विरोध कर रहे हैं। कपंनी के नए नियम का पालन नहीं करने पर आगे लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं बता दें व्हाट्सप में जहां नए नियमों में सुरक्षा की बात हो रही है। जबकि इस एप में पहले से कई सेफ्टी फीचर्स हैं। जिनके इस्तेमाल से लोगों को अकाउंट सुरक्षित रहता है। ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सएप के 5 सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करने पर हैकर्स कभी आपके अकाउंट को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) का इस्तेमाल कर अकाउंट को सुरक्षित किया जा सकता है। इस फीचर में 6 डिजिट का पिन सबमिट करने बाद वाट्सएप नंबर किसी भी डिवाइस पर एक्टिव हो सकता है। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू करने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। अगर यूजर्स कोड को भूल जाएं तो ईमेल एड्रेस दर्ज करने का विकल्प भी रहता है।

डिसएपीयरिंग मैसेज

व्हाट्सएप मे हाल ही में डिसएपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) फीचर लेकर आया है। इसका इस्तेमाल प्राइवेट और ग्रुप चैट दोनों में किया जा सकता है। इस नए फीचर में भेजे गए नए मैसेज सात दिनों बाद गायब हो जाते हैं। इसमें भेजे गए फोटो और वीडियो भी हट जाते हैं।

फेस आईडी या टस आईडी से व्हाट्सएप लॉक

व्हाट्सएप को फेस आईडी या टस आईडी से सिक्योर किया जा सकता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सएप सेंटिंग पर जाना होगा। जहां प्राइवेसी फिर स्क्रीन लॉक ऑप्शन को चुनना है। यहां यूजर्स टच आई़डी या फेस आईडी में से एक विकल्प चुन सकते हैं।

स्पैम रिपोर्ट

व्हाट्सएप स्पैम मैसज को पहचानने और उन्हें हैंडल करने में सहायता करता है। अगर किसी को स्पैम मैसेजर्स आते हैं तो व्हाट्सएप सेंडर को ब्लॉक करने, मैसेज को हटाने का ऑप्शन देता है।

ट्विक प्राइवेसी सेटिंग्स

व्हाट्सएप में यूजर्स को ट्विक प्राइवेसी सेटिग्स (Tweak Privacy Setting) का ऑप्शन मिलता है। जिसमें अपनी प्रोफाइल फोटो, लोकेशन, स्टेटस और अन्य जानकारी किसे दिखाना है, इसका विकल्प होता है। इस फीचर का फायदा यह कि जिन लोगों का नंबर नहीं है, वह प्रोफाइल फोटो और दूसरी डिटेल्स नहीं देख सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here