किंग्स्टन: एक समय था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तूती बोल रही थी। दुनियाभर की टीमें खौफ खाती थीं, लेकिन अब समय ने ऐसी करवट ली कि उसे कोई भी हरा देता है। बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया। टेस्ट में यह तीसरा मौका है, जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में हराया है। इससे पहले उसने 2009 में किंग्स्टन और सेंट जॉर्ज में क्रमश: 97 रन और 4 विकेट से हराया था।
मैच में दूसरी पारी में जाकिर अली की शानदार 91 रनों की पारी ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को 185 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तैजुल इस्लाम 5-50 का शानदार प्रदर्शन करके मैच के हीरो बने। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां पांच विकेट हॉल था। चौथे दिन तैजुल की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को जुलाई 2009 के बाद कैरेबियन में पहली टेस्ट जीत दिलाई।