श्रेयंका पाटिल उंगली में फ्रैक्चर होने के वजह से महिला एशिया कप 2024 से बाहर हो गई हैं। ऑलराउंडर को शुक्रवार, 19 जुलाई को रंगिरी डंबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान चोट लगी थी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से श्रेयंका के खबर की पुष्टि की।
21 वर्षीय ने पाकिस्तान के रन-चेज के दौरान कैच लेने की कोशिश करते हुए अपने बाएं हाथ की चौथी उंगली को घायल कर लिया। गौरतलब है कि श्रेयंका को आरसीबी के लिए खेलते समय उसी हाथ में चोट लगी थी, जिससे वह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के कुछ मैचों से बाहर हो गई थीं।
डब्ल्यूपीएल में श्रेयंका वापसी करते हुए लीडिंग विकेट टेकप बनी और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता। उन्होंने डीसी के खिलाफ फाइनल में चार विकेट भी लिए और आरसीबी को अपना पहला खिताब जीतने में मदद की। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल होने के बाद यह भारतीय खिलाड़ी पूरा टूर्नामेंट से बाहर हो गया।