बड़ौदा: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले फील्डिंग करते हुए दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 19.1 ओवर्स में 164 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए नेट स्किवेर ब्रंट ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। इस मैच में चेज करते हुए दिल्ली की टीम की शुरुआत कमाल की रही और ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन ठोक दिए। 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन बाद 16 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की टीम आखिरी गेंद पर मैच जीतने में कामयाब रही। लेकिन आखिरी ओवर में हुए बवाल पर दुनियाभर के दिग्गजों ने अपना बयान दिया है।
आखिरी ओवर में हुआ था बवाल
एलिस कैपसी (16), अनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकी लेकिन निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट सुरक्षित थे । 9वे नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और निकी ने चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गई । अरुंधति यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत दिलाई। हालांकि आखिरी गेंद पर रन आउट का चांस जरूर बना था, लेकिन दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर बवाल भी हो रहा है।