वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मैच के पहले दिन काफी कमजोर नजर आई। इसका कारण उनका प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन भी था
गौरतलब है कि भारत ने अपने सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को कॉम्बिनेशन के चलते ही टीम का हिस्सा नहीं बनाया। इस फैसले पर कप्तान समेत भारतीय मैनेजमेंट की भी जमकर आलोचना हो रही है। टीम ने चौथे पेसर के रूप में शार्दुल ठाकुर को खिलाया था। हालांकि वो भी पहले दिन पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर बात की है, जोकि अब चर्चा में है।
नासिर हुसैन ने हार्दिक पंड्या को लेकर किया सवाल
नासिर हुसैन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन के आखिरी सेशन में कॉमेंट्री के दौरान कहा. ‘सुबह टॉस के समय भारत अपनी प्लेइंग 11 को लेकर कन्फ्यूज लग रहा था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिस्टल क्लियर थी। बेशक शार्दुल ठाकुर एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। भारतीय परिस्थितियों में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल प्रॉपर ऑलराउंडर हैं। लेकिन ओवरसीज कंडीशंस में सीम बॉलिंग ऑलराउंडर का क्या? हार्दिक पंड्या कहा हैं? हुसैन के इस सवाल का जवाब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया।