WTC 2023 फाइनल में पहली बार होगा ऐसा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे देश की एंट्री

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के खिताबी मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच गई हैं। रोहित सेना लगातार प्रैक्टिस करते नजर आ रही है। शुरुआत में कुछ ही खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ रवाना हुए थे, लेकिन लगभग सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। 7 जून को फाइनल टेस्ट द ओवल के ऐतिहासिक मैदान होगा।

सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इनके आज पहुंचने की उम्मीद है। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन उस सयम न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इस तरह भारत चैंपियन बनने से चूक गया था। वह मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया था। इस बार मुकाबला द ओवल में है।

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर इंग्लैंड पहुंचे हैं तो चेतेश्वर पुजारा वहीं काउंट खेल रहे थे। इस बार परिस्थितियां अलग हैं तो उम्मीद कर सकते हैं कि भारत इतिहास रचने में कामयाब हो जाएगा। हालांकि, एक रोचक बात यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलने उतरेंगी। यानी पहली बार ऐसा होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच वेन्यू इन दोनों देशों से बाहर होगा। इससे पहले सभी मैच भारत या ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए।

उल्लेखनीय है कि भारती दूसरी बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है। दोनों ही टीमों में से कोई भी खिताब पहली बार जीतेगा। देखा जाए तो इन दोनों के बीच अब तक 106 टेस्ट खेले गए। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 44, जबकि भारत ने 32 मैच जीते। 29 मैच ड्रॉ रहे, जबकि एक मैच टाइ पर खत्म हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here