WTC Final: भारतीय टीम के लिए तैयार वॉर्नर, फाइनल में बल्ले से मचाएंगे तहलका! उस्मान ख्वाजा ने जारी की वॉर्निंग

0

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए तैयार दिख रहे हैं। वॉर्नर इस साल के शुरू में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

लेकिन इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने 14 मैचों में 36.86 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 516 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले। ख्वाजा ने आईसीसी से कहा,‘मैंने उसे पिछले दो दिनों से अभ्यास करते हुए देखा और मैं उस पर नजर नहीं लगाना चाहता लेकिन वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा है।’

वॉर्नर को डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने विकल्प के तौर पर मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी टीम में रखा है लेकिन ख्वाजा का मानना है कि अगर वॉर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here