गूगल के स्वामित्व वाली स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब टीवी (Youtube TV) एक ऐड ऑन फीचर लेकर लेकर आया है। अब यूजर्स 4K क्वॉलिटी में वीडियो का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही पसंद के वीडियो को डाउनलोड भी कर सकेंगे। यूट्यूब टीवी सर्विस में अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग मिलेगी। इसके फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को गूगल लाइव टीवी (Google Live Tv) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
कितना लगेगा चार्ज
यूट्यूब की 4K Plus ऐड ऑन सर्विस के लिए हर महीने 19.99 डॉल (करीब 1400 रुपए) चार्ज लगेगा। कंपनी फिलहाल एक प्रमोशन ऑफर लेकर आई है। जिसमें एक साल के लिए 9.99 डॉलर (700 रुपए) में सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही एक महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। गूगल पहली बार यूट्यूब पर 4K में कंटेंट लेकर आ रहा है।
ऑफलाइन भी देख सकेंगे वीडियो
यूजर्स वीडियो को डाउनलोड भी कर सकेंगे। साथ ही ऑफलाइन भी देख सकेंगे। यूट्यूब अपने नई सुविधा में ग्राहकों को होम वाई-फाई नेटवर्क पर अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग की सुविधा दे रहा है। स्टैंडर्ड यूट्यूब टीवी सब्सक्रिप्शन एक साथ तीन डिवाइस को सपोर्ट करता है।
ये मिलेगी सुविधाएं
यूट्यूब ने साथ ही कई नई सुवधाओं को लॉन्च किया है। इसमें स्पोर्ट प्रोग्राम और सर्च ऑप्शन को आसान कर दिया है। सभी टीवी यूजर्स के लिए डॉल्बी 5.1 ऑडियो कैपेबिलिटी को ऐड किया है। बता दें फीचर्स चुनिंदा डिवाइस पर जल्द रोलआउट की जाएगी।