कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में वर्ष 2020 में कराए गए कोर्ट मैरिज विशेष अंतर जाति विवाह की राशि दिलाने के नाम पर विवाह करने वाले दंपति से पैसे ऐठकर धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है। जिसमें फरियादी दंपति ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर अंतरजातीय विवाह के ढाई लाख रुपए देने के नाम पर डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के कौशल झारिया और ज्योतीश झारिया पर 45000 रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। जहां खण्डेलकर दंपत्ति ने कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत देकर आरोपियों द्वारा एठी की गई 45000 रु की रकम, सहित अंतर जाति विवाह के ढाई लाख रुपए और आरोपियों के पास जमा उनके दस्तावेज वापस दिलाए जाने की मांग की है।जहां खण्डेलकर दंपत्ति से उक्त शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरयादी श्रीमती अंकीता पति मनीष खाण्डेलकर वारासिवनी रानी दुर्गावंती नगर वार्ड 03 गणेश मंदीर समीप अशोक पटले के यहाँ किरायें से रहते है। अंकिता एससी वर्ग से है जबकि पति मनीष ओबीसी वर्ग से है। बताया जा रहा है दोनो की इन्टर कास्ट कोर्ट मेरिज बालाघाट के अपर कलेक्ट्रर गोविंद सिंह मरकाम द्वारा 12/12/2020 को संपन्न कराई गई थी। फरियादी दंपत्ति के अनुसार शादी के दिन अप्पर कलेक्ट्रर के (आदिवासी विभाग में अधिकारी महिला ने उन्हे जानकारी दी की कौशल झारिया बालाघाटी रहवासी है उनका मोबाईल नम्बर दिया और कहा की डॉ. आम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा ही पैसे आपको मिलेगे। यह व्यक्ति केन्द्र वाला पैसा दिलाते और मोबाईल नम्बर 8815790760
दिया और कानटेक्ट करने कहा। जब दंपति ने दिए गए नंबर पर कानटेक्ट किया तो कौशल झारिया ने तुरन्त को फीस 25000 है और 1955 हिन्दू एक्ट का कागज ले आना जाने को कहा। फिरयादी दंपति ने कोतवाली पुलिस को बताया कि हमें 20/12/2019 को 1955 का डाक्युमेंट मिला इसी दिन हमने 25000 दियें और ओरिजनल विवाह की कॉपी कौशल झारिया को दी। उसके बाद कारवाही शुरू की। उसकी फीस डाक्यूमेंट चार्ज 12000 अलग लिये कहा दिल्ली आने जाने काम कराने की 25000 रु फीस ली कुछ दिनों बाद कोराना काल की वजह से डॉक्यूमेंट, खाता, इनकम, बहुत सारी प्रोसेस खत्म हुई कहकर 10/12/2020को हमें 8000 आठ हजार रुपये मागे तो हमने उन्हें केश नहीं है बोले और खाते में डाले 4000 चार हजार दिए 4000 चार हजार रूपये बाकी रहे। झारीया ने कहा कि प्रोसेस खत्म हो गई अब आपको लेटर आयेगा और 26/11/ 2020 लेटर आया 15-16 दिन बाद ही लेटर पर डीएम/ डीसी की साईन मागी है। ऐसा कह कर 4000 भी ले लिए ऐसे कुल 45000 धोखाधड़ी कर वसूल लिए दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने कौशल झारिया और ज्योतीश झारिया दोनों को पैसे दिए थे दोनों ही उनके काम को जल्द कराने की बात कह रहे थे। लेकिन अब ना तो वह विवाह के ढाई लाख रुपए दे रहे हैं और ना ही उनके द्वारा जमा कराई गई 45000 रु की रकम दे रहे हैं जहां रकम देने से इनकार करने पर खण्डेलकर दंपत्ति ने शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं आरोपियों से उनकी जमा कराई 45 हज़ार रु की रकम, विशेष विवाह का ढाई लाख रु, और विवाह के दस्तावेज वापस दिलाए जाने की मांग की है।
मामले की जांच की जारी है- गहलोत
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि खण्डेलकर दंपत्ति ने लिखित में एक आवेदन देकर विशेष विवाह अधिनियम के तहत ढाई लाख रुपए की राशि के नाम पर कौशल झारिया और ज्योतीश झारिया ऐसे दो लोगो पर 45 हज़ार रु ऐंठने का आरोप लगाया है। दंपति ने जो आवेदन दिया है उसकी जांच की जा रही है इसके लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल सर से बात की गई है उन्होंने सोमवार को इस पूरे मामले का पता लगाने कहा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच के दौरान आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।