अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

0

आगामी जून माह में होने वाले संगठन के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। नगर के एमएलबी स्कूल में आयोजित इस बैठक में जहां संगठन के पदाधिकारियों ने जून माह में होने वाले प्रदेश संगठन के चुनाव पर सविस्तार चर्चा की तो वहीं उन्होंने पिछले दिनों गुजरात के गांधीनगर में 11 से 13 मई तक आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक सम्मेलन की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीएम से की गई मुलाकात और देश के विभिन्न राज्यों से आए प्राथमिक शिक्षकों द्वारा सम्मेलन में रखी गई अपनी बातों का जिक्र करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान कर अपने स्पष्ट उद्देश्यों की और आगे बढ़ने की बात कही गई ।वहीं बैठक के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक सम्मेलन में उपस्थित संगठन के 60 सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंगद चौधरी ,जिला अध्यक्ष हरिशंकर दमाहे ,सचिव खेमराज सोनवाने, संरक्षक डीफ कलचुरी, कोषाध्यक्ष संतोष मेंश्राम ,रेवाप्रसाद
दतेरे ,श्रीमती बरखा त्रिपाठी,श्रीमती सुनीता बिसेन, और श्रीमती शहनवाज कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here