अगस्त के इस महीने मे 10 दिन बैंक रहेंगे बंद

0

डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंक से संबंधित काम के लिए यदि आपको बैंक जाना है, तो यह खबर आपके काम की है.क्योंकि अगस्त का महीना कई मायनों में खास होता है. दरअसल इस महीने में कई पर्व और त्योहार हैं, तो वही इसी महीने महीने में स्वतंत्रता दिवस भी है. लिहाजा इस महीने में छुट्टियां ज्यादा होती हैं. इसकी वजह से अगस्त माह में बैंक कितने  दिन बंद रहेंगे.इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अगस्त महीने में होने वाली छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है. आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. दरअसल स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्यौहार भी इसी महीने में होते हैं.इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है. आरबीआई के मुताबिक राष्ट्रीय और तीज त्योहारों की छुट्टियों की वजह से अगस्त में बैंक शाखाएं अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा दिन बंद रहेंगी. आरबीआई के मुताबिक अगस्त महीने में कुल 10 दिन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंको मे  अवकाश रहेगा.ऐसे में बैंक से जुड़ा अगर कोई जरूरी काम है तो इनकी योजना और पहले से बना ले ताकि आपको कोई असुविधा ना हो।
 अगस्त में इस दिन रहेंगी बैंको मे छुट्टी
 विभिन्न पर्व, तीज त्यौहार आदि को लेकर अगस्त माह में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें 7 अगस्त के दिन महीने का पहला रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश रहेगा,जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. वही 9 अगस्त को मोहर्रम (आशूरा) और विश्व आदिवासी दिवस है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.इसी तरह 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा, तो 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने से इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे, वही 14 अगस्त को दूसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा और बैंक बंद रहेंगे, इसी तरह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा, वही 18 जुलाई  को  जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे,21 अगस्त के दिन महीने का तीसरा रविवार होने की वजह से सप्ताहिक अवकाश रहेगा. वही 27 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश से होगा, जिसमें बैंक बंद रहेंगे. वही 28 अगस्त को चौथा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश के तहत बैंक बंद रहेंगे, इस तरह अगस्त महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल लेनदेन पर रहेगा दारोमदार
10 दिनों तक बैंक बंद रहने से जहां एक ओर बैंकिंग अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा. तो वहीं दूसरी ओर इन 10 दिनों में अपने विभिन्न कामों के लिए बैंक पहुंचने वाले आम उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता पड़ सकता है. ऐसे में नगदी लेनदेन की जगह डिजिटल लेनदेन पर पूरा दारोमदार टिका का रहेगा और ज्यादातर लोग एटीएम सहित अन्य यूपीआई एप का प्रयोग कर पैसों के लेनदेन का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here