पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे जहां एक ओर किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले वासी काफी परेशान है।
जिसको लेकर वे लगातार मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा रहे हैं लेकिन अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पा रही है और इसका असर किसानों द्वारा लगाई गई रबी की फसल पर देखा जा रहा है।
लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कनकी के ग्रामीणों ने लालबर्रा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा पगरवार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है और कहा गया है कि ग्राम पंचायत कनकी ही नहीं अपितु पूरे लालबर्रा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण और किसान काफी चिंतित है इसके साथ ही रबी की फसल में किसान पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दे पा रहा है जिससे भारी नुकसान किसानों को झेलना पड़ सकता है।