नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में 24 दिसंबर की दोपहर 2:00 बजे अतिथि शिक्षक संघ की विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें आठ विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें मुख्य चर्चा का विषय कार्यकारिणी का गठन रहा जिसमें सर्वसम्मति के साथ संजय राणा को अध्यक्ष एवं श्रीमती दीपकला राहंगडाले को सचिव बनाया गया। इसी प्रकार नोपेंद्र राहंगडाले रविंद्र उरकुड़े को उपाध्यक्ष, जयप्रकाश पटले विजेंद्र समरीते को कोषाध्यक्ष, प्रेमेंद्र पारधी मोहित बिसेन को मीडिया प्रभारी, देवेंद्र पंचेश्वर कृष्णा अमुले को सहसचिव, दुधनलाल ठाकरे कुलदीप बिसेन को मार्गदर्शक भी बनाया गया। इसके बाद बिंदुवार समस्त विषयों पर चर्चा की गई की उच्च न्यायालय में अपने हक को लेकर याचिका दायर की जानी है, कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या आगे कितनी बढ़ानी है, नव निर्वाचित विधायक से अपने हक अधिकार के लिए चर्चा करनी है, मुख्यमंत्री के द्वारा जो महापंचायत बुलवाई गई थी जिसमें की गई घोषणा का पालन नहीं किया जा रहा है, अतिथि शिक्षकों को पोर्टल पर कार्यालय एवं विभागीय स्तर पर होने वाली समस्याओं पर, पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षक वर्तमान में काम नहीं कर रहे हैं एवं संकुल स्तर पर अतिथि शिक्षकों को प्रभावी बनाने के विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुनेंद्र बोरकर, जिला सचिव दुर्गा राहंगडाले, नानू प्रसाद देव्हारे, स्वाति पटले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि वारासिवनी विकासखंड स्तरीय अतिथि शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य चर्चा यह रही कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो घोषणा की गई थी महापंचायत बुलाकर उसकी वर्तमान तक लागू नहीं किया गया है ऐसे में हम सभी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही कोर्ट में हम याचिका दायर करने के विषय को भी लेकर चल रहे हैं बैठक में हमने निर्णय लिया है कि निरंतर बैठक का आयोजन किया जाएगा और कार्यकारिणी का भी गठन करवा दिया गया है। वर्तमान में सबसे ज्यादा विसंगति अतिथि शिक्षक भर्ती में देखी जा रही है जो स्पष्ट है कि संकुल स्तर पर पूर्व के अतिथि शिक्षकों का नाम नहीं है इस विषय को लेकर हम जिला स्तर तक जा रहे हैं जिला संगठन में हमने यह विषय रखा है।
जिला सचिव दुर्गा राहंगडाले ने बताया कि हम सब अतिथि शिक्षक है योग्यता रखते हैं इसलिए लोगों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। हमारे लिए मुख्यमंत्री के द्वारा जो घोषणा की गई थी वह लागू हो गई है परंतु अतिथि शिक्षकों को उसकी संपूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस कारण हर कोई परेशान है। आधी अधूरी घोषणा हो रही है जिससे यह लग रहा है कि चुनाव के समय यहां मन मुताबिक घोषणा कर दी गई थी केवल हमारा वेतन बड़ा है किंतु सुविधा आज भी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई है। उसमें भी अक्टूबर से हमें वेतन देंगे ऐसा कहा गया था परंतु आज तक हमें वेतन नहीं मिल पाया है हमें काफी समस्या हो रही है हम चाहते हैं कि जो घोषणा है उसका पालन किया जाये।