अदिति शर्मा का डिजिटल डेब्यू, एकता कपूर की सीरीज में आएंगी नजर

0

एकता कपूर की वेब सीरीज “ये जादू है जिन का” फेम टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा जल्द ही ड‍िजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. अदिति शर्मा ने अपने फैन्स को “कलीरें” और “ये जादू है जिन का” जैसे सीरियल्स से काफी एंटरटेन किया है. अब अद‍िति एकता कपूर की वेब सीरीज “Crash” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं.

क्रैश में नजर आएंगी अदिति
क्रैश वेब सीरीज में अद‍िति, काजल के किरदार में नजर आएंगी. यह सीरीज भाई-बहन की कहानी पर आधार‍ित है. यह 14 फरवरी से Alt बालाजी पर प्रसार‍ित होगी. अपनी वेब सीरीज डेब्यू के बारे में बात करते हुए अदिति ने कहा “मुझे कुछ नया एक्सप्लोर करना था और लॉकडाउन के बाद से ott प्लेटफार्म बहुत अच्छा कर रहा है, तो मैंने सोचा अच्छे मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.”

बता दें क‍ि क्रैश भाई बहन के जुदा होने की कहानी है, जिसमें अदिति के भाई का किरदार निभा रहे हैं जैन इमाम. अपनी वेब सीरीज के बारे में अदिति ने कहा “क्रैश में काफी सारा ड्रामा है, स्टोरीलाइन ऐसी है क‍ि क्रैश में सिब्लिंग्स अलग हो जाते हैं और फिर कैसे वो मिलते हैं इससे जुड़ी है कहानी. इस सीरीज में मेरा किरदार का नाम है काजल. ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया है. बहुत अलग है ये किरदार मेरे बाकि किरदारों से. काजल की लाइफ में बहुत मुश्किलें हैं. काजल का किरदार मेरे अब तक के दो क‍िरदार रोशनी और मीरा से अलग हैं. रोशनी और मीरा का क‍िरदार एक जैसा था. मुझे इसे करने में भी बहुत मजा आया.”

जैन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अदिति ने शेयर किया और बताया “जैन बहुत की अमेजिंग इंसान है और मैं उन्हें पहले से जानती हूं. हम एक शो भी साथ करने वाले थे लेकिन हो नहीं पाया. अब हम दोनों एक साथ इस वेब सीरीज में हैं. जैन बहुत ही फन लविंग है और उनके साथ ही नहीं मुझे बाकि के सभी को स्टार्स के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.”

OTT प्लेटफॉर्म और टीवी के काम पर अद‍ित‍ि ने कहा ये

अदिति ने डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी के अंतर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा “एक्टिंग पॉइंट ऑफ व्यू से दोनों बहुत अलग है. वेब सीरीज में रियलिटी ज्यादा होती है. टीवी में भी रियलिटी होती है लेकिन ड्रामा ज्यादा होता है,  लेकिन ओटीटी में रियलिटी है और एक्टिंग भी बहुत रियलिस्टिक होती है. इसमें ड्रामा है लेकिन टीवी जितना एक्सट्रीम नहीं, ओटीटी प्लेटफार्म बहुत अलग है टीवी से.”

क्या ब‍िग बॉस में आएंगीअदिति?  
अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर अदिति का कहना है “फ‍िलहाल तो कुछ डिसाइड नहीं है. अभी तो मैं इसी पर फोकस कर रही हूं और रही बात रियलिटी शो की तो मैं इतनी बड़ी फैन नही हूं. बात करूं बिग बॉस की तो मैं 24*7 कैमरे के सामने नहीं रह सकती. तो फिलहाल कोई रियलिटी शो नहीं करना चाहती लेकिन टीवी पर कुछ अच्छा आया तो मैं जरूर करूंगी. और फैन्स से यही कहूंगी क‍ि हमने बहुत मेहनत की है इस वेब सीरीज के लिए तो आप सब से रिक्वेस्ट है क‍ि आप जरूर देखें. सबको थैंक्यू क‍ि उन्होंने मुझे मेरे हर शो में मुझे प्यार दिया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here