कई लड़कियां अपने बालों को लंबा रखना चाहती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में इसे मेंटेन करना मुश्किल होता है। वहीं नए हेयरस्टाइल (Hairstyle) को भी लेकर डर बना रहता है। चेहरे पर नया हेटरकट अच्छा लगेगा या नहीं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। आज हम आपके लिए कुछ सेलेब्स के शॉर्ट हेयरस्टाइल (Short Hairstyle) लेकर आए हैं, जो गर्मियों के महीनों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह आपको फ्रेश और कूल लुक देंगा। आलिया भट्टा (Alia Bhatt) ने अलग-अलग और ट्रेंडी हेयर स्टाइल में अपने शॉर्ट्स को फ्लॉन्ट करने से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) तक अपने मिड-लैंथ हेयरस्टाल ने सभी को अट्रैक्ट किया है।
सेलेब शॉर्ट हेयरस्टाइल (Celeb Short Hairstyles) जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है:
एक लो मैसी पोनीटेल न केवल बालों को उमस भरे मौसम में चेहरे से दूर रखेगी, बल्कि एक ट्रेंडी लुक भी देगी। आलिया भट्ट की तरह आप भी शॉर्ट ड्रेस के साथ पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।
छोटे बालों को ट्रेंडी तरीके से स्टाइल करने में अनन्या पांडे से बेहतर कोई नहीं है। टॉप-नॉट बन से लेकर हाई पोनीटेल या मेस्सी ब्रेडेड हेयरस्टाइल। गर्मी के महीने में अपने बालों के साथ एक अनोख स्टेटमेंट बनाने के लिए अनन्या को फॉलो कर सकते हैं।