अब ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन ने रजेगांव में रोकी जिला बस आपरेटर एसोसिएशन की बसें

0

पिछले कुछ दिनों से जिले में यात्री बसों के संचालन को लेकर बस ऑपरेटरों के दो ग्रुप आमने-सामने है। जहां दोनों ही संगठन एक दूसरे द्वारा चलाई जा रही बसों को अवैध बताते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। तो वहीं दोनों ही संगठन प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बसों के अवैध तौर पर संचालन करने के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग पर आमदार है। अभी हाल ही में जिला बस आपरेटर एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया परमिट पर हैदराबाद सहित अन्य जगहों से जिले में चलाई जा रही बसों के परमिट और ओवरलोड सवारी को लेकर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। तो वहीं ऑल इंडिया पर्यटन परमिट के नाम पर लोकल सवारियां और मजदूरों को ढोने का आरोप लगाते हुए बाहरी बसों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बस बंद करने का ऐलान किया था। तो अब ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने रजेगांव में जिला बस आपरेटर एसोसिएशन से संबंधित बस ऑपरेटर की बसों को रोककर जमकर हंगामा मचाते हुए लोकल बस आपरेटर एसोसिएशन पर जिले में अवैध तौर पर बसों का संचालन कराने का आरोप लगाया है। तो वही मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बसों को रोककर मचाया हंगामा, ओवरलोड बस और परमिट पर उठाए सवाल
शनिवार की शाम रजेगांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारी रजेगांव पहुंचकर लोकल बस एसोसिएशन की बसों को रोकने लगे। ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारी ने लोकल बस एसोसिएशन से जुड़ी बसों को रोककर उनके परमिट और बसों के संचालन को लेकर अनुमति से सम्बधित कागजो की पूछताछ की, तो वहीं 30 से 35 सेट की पासिंग में 120 से 130 सवारी बैठाने, बगैर परमिशन के बसों का संचालन करने, नॉनस्टॉप बसों को राजेगांव में रोककर सवारियां भरने और स्वयं बगैर अनुमति के मजदूरों को हैदराबाद सहित अन्य स्थानों से लाने ले जाने का आरोप लगाया है। तो वहीं उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए लोकल बस एसोसिएशन के बैनर तले जिले में अवैध तौर पर संचालित हो रही बसों पर भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

स्वयं अध्यक्ष की बस में भरी थी ओवरलोड सवारी
ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन का आरोप है कि जिला बस आपरेटर एसोसिएशन से संबंधित बस के संचालक बिना अनुमति के रजेगांव में बस रोककर सावरिया भरते पाए गए हैं। जबकि उनकी कई बस नॉनस्टॉप है। जिनका रजेगांव में कोई स्टॉप नहीं है बावजूद इसके भी ये रोजाना सवारियां भर रहे हैं और ओवरलोड बसों का संचालन कर रहे हैं ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारी के अनुसार जिला बस ऑपरेटर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की बस की तलाशी लेने पर पाया गया कि बगैर अनुमति व वैघ परमिट के बिना ही में बस का संचालन कर रहे हैं इसके अलावा 30 से 35 सीटर पासिंग बसों में भी 120 से 130 सवारियां भरकर ओवरलोड बसों का संचालन किया जा रहा है। जिस पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा की गई है।

हमारी बसों पर कार्यवाही ,तो इनकी बसों पर क्यों नहीं- पप्पू शर्मा
रजेगांव में मचे इस हंगामें को लेकर की गई चर्चा के दौरान ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि जिला बस आपरेटर एसोसिएशन से संबंधित मोटर मालिक स्वयं बिना परमिशन ,बिना परमिट के बसों का संचालन कर रहे हैं। वहीं स्वयं क्षमता से अधिक सवारियां बस में बैठा रहे हैं। जो हमारी बसों को अवैध तौर पर संचालित होने वाली बसें बताकर कार्यवाही करवा रहे हैं जबकि इनकी बसे खुद अवैध तौर पर संचालित हो रही है हमारी प्रशासन से मांग है कि जब हमारी बसों पर कार्रवाई की जा रही है तो फिर इनकी बसों पर भी कार्रवाई की जाए। प्रशासन भी अवैध तौर पर संचालित इन बसों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है यह समझ से परे हैं। हमारी मांग है कि उनकी बसों पर भी वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

ओवरलोडेड बसो का हो रहा संचालन- नसीम खान
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पदाधिकारी नसीम खान सहित अन्य ने बताया कि आज लोकल बस एसोसिएशन से संबंधित बसों की चेकिंग की गई है।जिसमें कई बसों का संचालन अवैध तौर पर पाया गया है। 25 से 30 सीटर पासिंग वाली बसों पर 120 से 130 सवारियां भरकर ओवरलोडेड बसों का संचालन किया जा रहा है ।ये लोग खुद गलत तरीके से वाहनों का संचालन कर रहे हैं।किसी बस में नंबर प्लेट नहीं है तो कोई बस अवैध तौर पर संचालित की जा रही है। किसी बस में नेम प्लेट नही है। तो किसी के पास परमिट या परमिशन नहीं है रजेगांव में बस का कोई स्टाप नहीं है फिर भी नॉनस्टॉप बसों को रोककर सवारियां भरी जा रही है। यह नियम किसी को नजर नहीं आ रहा है सिर्फ हमारी बसों पर कार्यवाही करने के लिए पूरे नियम और कानून नजर आते हैं हमारी मांग है कि इन बसों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here