अब कनाडा में दिखा संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट:अमेरिकी F-22 फाइटर जेट ने मार गिराया, एक दिन पहले अलास्का में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई

0

अमेरिका के बाद शनिवार को कनाडा में भी एक संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नजर आया। कनाडा के यूकॉन प्रान्त में सिलेंड्रिकल आकार के इस ऑब्जेक्ट को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने मार गिराया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, जिसके बाद F-22 ने ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। कनाडाई फोर्स जल्द ही इसका मलबा बरामद कर जांच के लिए भेजेगी।

शुक्रवार को अमेरिका के अलास्का में भी ऐसा ही ऑब्जेक्ट दिखाई दिया था। उस वक्त भी अमेरिकी फाइटर जेट ने 40 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखे इस ऑब्जेक्ट को मार गिराया। बीते दिनों में संदिग्ध ऑब्जेक्ट दिखने की यह तीसरी घटना है। 5 फरवरी को अमेरिकी एयर स्पेस में चीनी स्पाई बैलून को F-22 फाइटर जेट्स से शूट किया गया था। बैलून का मलबा साउथ कैरोलिना के समुद्र में गिरा था।

ट्रूडो ने कहा कि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने शनिवार को फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा था। ये कनाडा के एयरस्पेस में था। यह कमांड अमेरिका और कनाडा की संयुक्त कमांड है। ये ऑब्जेक्ट चीनी स्पाई बैलून से आकार में काफी छोटा था और 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। हालांकि, ये क्या है इसकी जानकारी नहीं मिली है।

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने नॉर्थ अमेरिका एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) को धन्यवाद भी किया। इसके बाद पेंटागन के प्रवक्ता जनरल पैट राइडर ने भी एक बयान में पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है।

US ने 5 फरवरी को गिराया था चीनी स्पाई बैलून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here