अमेरिका- 15 बार वोटिंग के बाद केविन मैकार्थी बने स्पीकर:डोनाल्ड ट्रंप को एक वोट मिला तो ठहाकों से गूंज उठा निचला सदन

0

अमेरिका के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में स्पीकर को चुनने के लिए लगातार 15 बार वोटिंग हुई। जिसके बाद केविन मैकार्थी को स्पीकर चुन लिया गया है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब लगातार इतने दिनों तक स्पीकर को चुनने के लिए वोटिंग की गई हो।

इसी बीच सदन के एक सदस्य मैट गैजेट ने स्पीकर के लिए डोनाल्ड ट्रंप का नाम आगे बढ़ा दिया। वो इकलौते ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने ट्रंप को वोट किया। जब इसकी घोषणा सदन में हुई तो सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे।

जीत के बाद बाइडेन ने दी बधाई
रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैकार्थी को स्पीकर चुनने के लिए चार दिन तक15 राउंड की वोटिंग हुई। इसमें उन्हें 428 में से 216 वोट मिले। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हकीम जेफरीज को 212 सदस्यों ने वोट किया। मैकार्थी के स्पीकर चुने जाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें बधाई दी है।

पार्टी में नहीं थी मैकार्थी के नाम पर एकजूटता
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हाल ही में हुए मिडटर्म चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला था। 435 सीटों में से 222 सीटें रिपब्लिकन पार्टी को मिली थी जबकि डेमोक्रेटिक को केवल 213 सीट ही मिल पाई थी। ऐसे में माना जा रहा था कि रिपब्लिकन पार्टी आसानी से अपना स्पीकर चुन लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पा रहा था। खुद पार्टी ही अपने उम्मीदवार केविन मैकार्थी के स्पीकर चुने जाने पर एकजुट नहीं थी। 14 बार हुई वोटिंग में उन्हें बहुमत नहीं मिल पा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here