अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में फायरिंग, 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

0

अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 6 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले में सोमवार को एक निजी स्कूल में जबरदस्त गोलीबारी में 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस फायरिंग की घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं। मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि संदिग्ध हमलावर मर चुका है। हमलावर के पास 2 असॉल्ट राइफलें और एक हैंडगन थी। गोलीबारी के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के करीब 200 छात्र मौजूद थे।

19 साल की युवती ने की फायरिंग

पुलिस ने जानकारी दी कि 19 साल की एक युवती ने स्कूल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। क्रिश्चियन स्कूल में की गई गोलीबारी में 3 बच्चे, 3 वयस्क और 1 संदिग्ध के मारे जाने की जानकारी आई थी। पीड़ितों को ‘मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन’ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वाचा स्कूल में हुई घटना

वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने 3 बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित करने की बात कही। बताया जा रहा है कि वाचा स्कूल में फायरिंग की घटना हुई हैं, जो क्षेत्र में काफी चर्चित स्कूल है। मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि संदिग्ध हमलावर मर चुकी है। हमले के पीछे का कारण के बारे में अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने भी यह नहीं बताया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या उसने आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here