अमेरिका- वोटरों को लुभाने महिला सीनेटर ने सिर के बल बिकिनी पहन दिया पोज, नाराज हुए लोग

0

नाव में अपने वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी जो न करे कम है अब अमेरिका में एक महिला स्टेट सीनेटर ने मतदाताओं को रिझाने के लिए सिर के बल खड़े हो बिकनी पहनकर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में 28 साल की महिला सीनेटर सिर के बल खड़े होकर वोट मांगती नजर आ रही है। हालांकि, उनकी इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों को खासा नाराज कर दिया है। लोगों ने स्टेट सीनेटर के इस वीडियो को घटिया बताते हुए आलोचना की है। इस सीनेटर का नाम टियारा मैक है, जो साल 2021 में अमेरिका के रोज आईलैंड राज्य विधानसभा की सबसे कम उम्र की समलैंगिक अश्वेत सदस्य बनी थी। बताया जा रहा है कि टियारा मैक ने यह वीडियो 4 जुलाई को अपने गृह राज्य रोज आईलैंड के एक प्रसिद्ध बीच पर फिल्माया था। देखते ही देखते उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की टियारा मैक के इस वीडियो को 24 घंटे में करीब 5 हजार लोगों ने लाइक किया था। फॉक्स इंफॉर्मेशन शो के होस्ट टकर कार्लसन ने इस वीडियो को लेकर टियारा मैक पर व्यंग करते हुए लिखा, ‘डेमोक्रेटिक पार्टी का उभरता नया सितारा। वह विदेश मंत्री क्यों नहीं हैं? वे उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए क्यों नहीं जोर दे रहे हैं?’ इसके बाद मैक ने खुद अपने कुछ आलोचनाओं का जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि वह ऐसी हरकत करके वोट क्यों मांग रही हैं। इस पर टियारा मैक ने कहा कि मैं आलसी नहीं हूं। एक और यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट के बाद मैं आपको यह शिकायत करते हुए कभी नहीं सुनना चाहता कि कैसे ‘इस देश में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है। इस पर टियारा मैक ने जवाब दिया कि ‘हनी चाइल्ड। यह सही नहीं है। क्योंकि मेरे पास आइवी लीग डिप्लोमा है और मैं एक सिटिंग स्टेट सीनेटर हूं। यह इस बारे में नहीं है कि मैं क्या कर रही हूं। मैं जो कर रही हूं उसके बारे में नहीं है। परवाह किए बिना वे मेरा आदर नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here