नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली में ग्रामीणजनों व बजरंग सेवादल समिति के संयुक्त तत्वाधान में ६ अप्रैल को भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव भक्तिभाव व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ६ बजे भगवान हनुमान जी का जलाभिषेक, पूजा अर्चना की गई जिसके बाद दोपहर में हवन-पूजन संपन्न हुआ एवं शाम ५ बजे डीजे की धुन पर पैदल रैली निकाली गई और यह रैली ग्राम अमोली व लालबर्रा के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस रैली में युवाओं व युवतियों के नृत्य भी किया साथ ही जय-जय श्रीराम, जय-जय पवन पुत्र बजरंगबली के नारे भी लाये जिससे पूरा नगर नारों से गुंजमान्य हो उठा और सभी भक्तिमय में नजर आये। रैली नगर मुख्यालय का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंची जिसके बाद भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया और श्रध्दालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किये।