अल नीनो छूमंतर, इन दो महीनों में झूमकर बरसेंगे बदरा, अमेरिकी मौसम विभाग ने दे दी गुड न्यूज

0

भयंकर गर्मी झेल रहे दिल्ली सहित उत्तर भारत के लोगों के लिए गुड न्यूज है। करीब एक साल से दुनिया के मौसम को प्रभावित करने वाला अल नीनो खत्म हो गया है। इसका मतलब है कि आने वाले दो महीने लोगों को अच्छी बरसात देखने को मिलेगी। अमेरिकी मौसम विभागों की मानें तो अगले दो महीनों में प्रशांत महासागर में ‘ला नीना’ (La Nina) आने की संभावना है। इसके चलते अगस्त-सितंबर में बदरा झूम कर बरसने वाले हैं।

देर आए पर दुरुस्त आए
अमेरिका की राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) के ताजा अपडेट के अनुसार जुलाई-सितंबर की अवधि में ला नीना बनने की 65% संभावना है। यह पिछले महीने के अनुमान से थोड़ा देर से है, लेकिन मानसून को प्रभावित करने के लिए अभी भी समय है। पिछले महीने NOAA के पूर्वानुमान में जून-अगस्त की अवधि में ला नीना बनने की संभावना लगभग 50% थी, जो अब घटकर 40% हो गई है। यह भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुरूप है। मौसम विभाग ने चार महीने के मानसून सीजन में औसत से 6% अधिक बारिश यानी 106% दीर्घकालिक औसत बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही, सीजन के दूसरे हाफ में अच्छी बारिश की संभावना भी जताई गई है।

यह तो भारत के लिए शुभ संकेत
मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी और पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा कि अमेरिका का ताजा पूर्वानुमान मानसून के लिए अच्छा संकेत है। भले ही अगस्त के आसपास ला नीना की घोषणा हो, फिर भी उस दौरान तापमान में जो असामान्य बदलाव होता है, वे पहले से ही बनने लगे हैं। मानसून के दौरान सामान्य मौसम से ला नीना की ओर बदलाव होना भारत के लिए शुभ संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here