अवैध शराब परिवहन के मामले में दो माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

0

रामपायली पुलिस ने अवैध शराब शराब का परिवहन करने के मामले में पिछले दो माह से फरार दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुमित पिता आनंद कड़ोपे 22 वर्ष, सुखचंद पिता सुखदेव टेकाम 26 वर्ष दोनों चिखलाबांध निवासी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेलबालाघाट भिजवा दिया गया है।

रामपायली पुलिस के मुताबिक 27 मार्च को सुमित कड़ोपे और सुखचंद टेकाम दोनों मोटरसाइकिल मैं हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर आ रहे थे। सूचना मिलने पर खड़कपुर के जंगल में घेराबंदी की गई। इस दौरान मोटरसाइकिल को जंगल में छोड़कर फरार हो गए ।मोटरसाइकिल में 65 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब पाई गई। इस मामले में सुमित कड़ोपे और सुखचंद टेकाम दोनों आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था और दोनों आरोपी की तलाश की जा रही थी हाल ही में सूचना मिली कि सुमित कड़ोपे और सुखचंद टेकाम दोनों अपने गांव चिखलाबांध में है। इस सूचना पर 11 जून को पुलिस टीम ने चिखला बांध में घेराबंदी देकर दोनों आरोपी सुमित कड़ोपे और सुखचंद टेकाम को गिरफ्तार किया और उन्हें बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए ।जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बालाघाट भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here