आ गई नई तारीख, भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर नहीं, अब इन दिन खेला जाएगा

0

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की जगह एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। तारीख जरूर बदली है, लेकिन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। नवरात्रि के मद्देनजर बीसीसीआई ने आईसीसी की सहमति से यह फैसला लिया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ और भी बड़े बदलाव हुए हैं। सारे बदलावों का ऐलान आज ही कुछ देर बाद किया जा सकता है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक 14 अक्टूबर को इंग्लैंड vs अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश के बीच डबल हेडर मुकाबला तय था।

भारत में त्योहारों का सीजन
दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नौ दिन तक चलने वाला यह महापर्व गुजरात में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहेगा। ऐसे में एक साथ लाखों लोगों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को पहले ही चेता दिया था। जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड नई तारीखों पर सोच-विचार कर रहा था। नवरात्रि के बाद भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली आ जाएगा, इसके बाद छठ की बारी आएगी। इस दौरान भी भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here