आईसीसी रैंकिंग में शुभमन ने लगायी छलांग , धवन फिसले

0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में हुई एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक शतक भी लगाया था। वहीं हैरानी की बात है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाने के बाद भी अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक स्थान नीचे आकर 12वें स्थान पर फिसल गए हैं।
इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें जबकि कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बरकरार हैं। विराट और रोहित को जिम्बाब्वे दौरे में आराम दिया गया था। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ ही एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन हैं। उनके 789 रेटिंग अंक हैं। अगर गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर कायम हैं जबकि ऑलराउंडरों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर शीर्ष पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here