‘बिग बॉस 17′ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। घर में आने वाले ट्विस्ट लोगों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो से पहली कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुकी हैं। सना रईस खान और सोनिया बंसल को सबसे कम वोट मिले थे। इस बार सलमान ने नहीं बल्कि बिग बाॅस ने एविक्शन किया। बिग बाॅस ने घरवालों को ये जिम्मेदारी दी कि सना और सोनिया में से जिसे वे सेव करना चाहते हैं, उसका नाम लें। इस तरह सना सेव हुईं और सोनिया बिग बाॅस के घर से बेघर हो गईं। बिग बाॅस के घर से बाहर होने के बाद सोनिया ने घरवालों के बारे में मीडिया से बात की।