मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 फरवरी की शाम करीब 5 बजे जिले की बैहर तहसील मुख्यालय और कान्हा राष्ट्रीय पार्क के मुक्की गेट से लगे हुए क्षेत्र में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। बैहर तहसील मुख्यालय से लेकर कान्हा राष्ट्रीय पार्क मुक्की गेट तक ओले की सफेद चादर दिखाई दी।
बैहर तहसील मुख्यालय में हुई ओलावृष्टि का प्रभाव जिला मुख्यालय में भी दिखाई दिया दोपहर करीब 4 बजे से तेज हवा के साथ तापमान में गिरावट महसूस की गई।
वही दूसरी ओर राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञानं केंद्र बड़गाँव बालाघाट के मौसम वैज्ञानिक धर्मेन्द्र आगाशे ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली, के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से प्राप्त मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 17 से 21 फरवरी तक कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इसलिए जिले के किसान भाइयो को सलाह दी गई है कि वे सावधान रहें और अपनी कटी हुई फसलो को सुरक्षित स्थानों पर रखे।