आने वाले त्यौहारों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में की गई शांति समिति की बैठक

0

आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग समुदाय और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक की गई और त्यौहारों के समय आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें बताया गया की प्रतिमा विसर्जन के समय जिस प्रकार से दो से तीन दिनों तक शहर में प्रतिमा विसर्जन का दौर चलता रहता है इस पर सभी ने अपने-अपने तर्क से अपनी बात रखी और शहर में अधिक ध्वनि से बजने वाले डीजे को लेकर भी चर्चा की गई और इस बार यहां डिसाइड किया गया है कि एक चलित कुंड बनाकर नगर पालिका द्वारा शहर के वार्डो से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे और वही दी गई समय अवधि के अनुसार शहर में सार्वजनिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगां

आपको बता दे की आगामी समय में त्यौहारों और पर्वो पर व्यबस्थाओ और सुविधाजनक बनाने के लिए बुधवार को कलेक्टरेट सभागृह में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर मृणाल मीना व एसपी श्री नागेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी त्यौहारों और पर्वो पर प्रशासन द्वारा सभी तरह की आवश्यकत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए गए। बैठक में 7 सितम्बर से श्री गणेश चतुर्थी से लेकर 25 दिसम्बर को क्रिसमस तक आने वाले त्यौहारों के सम्बंध में चर्चा कर व्यवस्थाएं करने का निर्णय लिए गए है। कलेक्टर श्री मीना ने श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के सम्बंध में कहा कि विसर्जन के दौरान कई तरह की दुर्घटनाएं होती है। हालांकि प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहेगा। साथ यह प्रयास भी किये जाएंगे कि जो आयोजक या व्यक्ति कुंड या विभिन्न स्थलों पर जाकर विसर्जन नही करना चाहे तो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। इसके लिए नपा द्वारा एक चलित वाहन होगा जिसमें कुंड बनाया जाएगा। जिसमें विसर्जन किया जा सकेगा। इसके लिए निर्धारित रूट भी होगा। बैठक में 16 सितम्बर को मिलाद उन नबी, 3 अक्टूबर से दुर्गोत्सव, 12 अक्टूबर दशहरा, 17 को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 31 को दीपावली, 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा व गुरुनानक जयंती तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर व्यवस्थाएं बनाने के सम्बंध में चर्चा की गई।

विभिन्न आयोजको के साथ होगी बैठक

बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने समय समय पर आने वाले त्यौहारों के सम्बंध में एएसपी, एसडीएम,टीआई व संबधित विभागों को विभिन्न पांडालों व आयोजको के साथ प्रथक से भी बैठक करने के निर्देश दिए है। इसमें साउंड, पांडाल, रुट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए बैठकें होगी।

आयोजक व समिति ही निर्धारित करें विसर्जन का समय

एसपी नगेन्द्र सिंह ने श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बारे में कहा कि इसमें लम्बी कतारे होती है। साथ डीजे पर कई युवा नृत्य करते है। इसलिए समय तय इसी समिति में किया जा सकता है। आप लोग जैसे निर्धारित करेंगे, पुलिस व प्रशासन उसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

पांडालों में यह व्यवस्था आयोजको को करनी होगी सुनिश्चित

बैठक में एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने पूर्व से चली आ रही विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में बताया गया। इसमें गणेश व दुर्गात्सव में बनने वाले पांडालों के आयोजको से कहा कि रात में आयोजको को पांडाल में एक वोलेंटियर को तैनात करना होगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाएंगे, पांडाल से कोई रास्ता बंद नही होगा,बिजली के लिए अलग से एमपीईबी विभाग से अस्थायी कनेक्शन लेना होगा। कोई भी पांडाल में दुकान या मकान से अलग कनेक्शन नही लेंगे। वही वायरिंग का विशेष ध्यान रखेंगे की कहीं से कटे-फटे न हो। एमपीईबी विभाग से कहा गया कि शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक विधुत बाधित नही होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग त्यौहारों के दौरान आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी तरह की सुरक्षा व अन्य सूचना देने के लिए डायल 100 नम्बर पर सुनिश्चित करेंगे। भंडारे व प्रसादी के सम्बंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। वे ऐसे भंडारे व प्रसादी लंगर में उपयोग में होने वाली खाद्य सामग्री पर ध्यान रखेंगे।

शहर में हर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जायेगा – नागेंद्र सिंह

एसपी नागेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी से चर्चा बैठक के दौरान की गई है और सभी ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए हैं और पुलिस द्वारा शहर में हर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी और वही नवागत एसपी द्वारा शहर की जनता से यह अपील की गई है कि वह भी आने वाले त्योहारों में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए प्रशासन का साथ दे और वही डीजे के उपयोग के दौरान अधिक साउंड पर भी ध्यान रखने की बात समितियों से की गई है क्योंकि अधिकतर बैठक के दौरान डीजे के अधिक साउंड होने पर चर्चा की गई क्योंकि अधिकतर देखा जाता है कि जुलूस और चल समारोह के दौरान समितियां द्वारा अधिक साउंड में डीजे बजाया जाता है जो सही नहीं है एवं विसर्जन के लिए भी एक निश्चित समय अवधि निर्धारित की गई है जिस पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाए

सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था की जायेगी – मृणाल मीना

कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा बताया गया कि आज बैठक के दौरान सभी के सुझाव आमंत्रित किए गए थे और उन पर चर्चा की गई है एवं डीजे संचालकों के साथ एक बार पुनः बैठक आयोजित की जाएगी और अधिक ध्वनि को लेकर चर्चा की जाएगी एवं प्रतिमा विसर्जन को लेकर निर्धारित दिन सुनिश्चित किए जाएंगे उसे अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा कुंड बनाए गए हैं उन कुंड में प्रतिमा विसर्जित करने की सलाह दी जाएगी एवं इस बार नगर पालिका नवाचार करते हुए कुंड युक्त वाहन शहर के वार्डों में घूम आएगा जिन्हें वहां प्रतिमा विसर्जित करना है तो वह चलित कुंड में भी अपनी प्रतिमा विसर्जित कर सकते हैं एवं शहर के प्रतिमा विसर्जित स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोर एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहेंगे प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षा और व्यापक मापदंडों के बीच कुंड और आदि चिन्हित स्थानों में किए जाएंगे क्योंकि जिन स्थानों पर पहले से ही प्रतिमा विसर्जित होती है उन पर प्रशासन द्वारा पूरी सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था की जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here