विधुत वितरण कम्पनी किरनापुर के आउट सोर्स कर्मचारी को सब स्टेशन में जाकर जान से मारने की धमकी देने वाले लवेरी निवासी डोमेश लिल्हारे पर कार्यवाही के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हुए लामबंद, किरनापुर पुलिस मामले की जाच की जा रही है।
मामला थाना किरनापुर के बिजली सब स्टेशन का है जंहा पीड़ित आत्माराम मात्रे ने अपनी शिकायत में बताया कि वह
मध्यप्रदेश पूर्वी छेत्र विधुत वितरण कम्पनी में विभाग का आउट सोर्स कर्मचारी है।
जो अपने साथी कर्मचारी संजय बोरकर के साथ अपनी रात्रि पाली की ड्यूटी कर रहा था।
लेकिन 15 जनवरी की दरम्यान रात्रि करीब 10 बजे लवेरी निवासी डोमेश लिल्हारे अपने साथी के साथ आकर बिजली काटने की बात को लेकर विवाद करने लगा और जान से मारने की धमकी दी।